
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनीं। जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक दृश्य उस समय सामने आया, जब जिले के निवासी ने अपने निकट संबंधी बालक की व्यथा साझा की। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी के चलते बालक के माता-पिता का असमय निधन हो गया, जिसके बाद बालक कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा हैं।
आवेदक की समस्या पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को बुलाकर बालक को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत अब बालक को प्रतिमाह 4 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जिससे उसकी शिक्षा, पालन-पोषण और भविष्य को संबल मिलेगा। इसके अलावा कलेक्टर ने बालक को पात्रता के अनुसार हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिसके लिए बालक एवं उसके परिजन ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 76 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।




