scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

धार्मिक यात्रा से लौटे साहू परिवार का हुआ स्वागत

Scn News India

धार्मिक यात्रा से लौटे साहू परिवार का हुआ स्वागत।

महाकाल के दर्शन कर प्रदेशवासियों के खुशहाली के लिए की मंगल कामना ।

ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही :- भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पत्रकार धनराज साहू अधिवक्ता के नेतृत्व में साहू परिवार के लोगों के द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकुशल घर वापसी पर पारिवारिक सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
धार्मिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने खंडवा पहुंच कर धुनी वाले दादाजी की आरती में शामिल होकर पूजन अर्चन किया। तत्पश्चात् साहू परिवार के लोग ओंकारेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर पूजन किया। इंदौर पंहुचकर खजराना मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलो का भ्रमण किया। उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचकर साहू श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर महालोक का भ्रमण किया तथा महाकाल से सभी प्रदेशवासियों की खुशहाली व कुशलता की मंगल कामना की। कालभैरव बाबा के भी दर्शन किए ।

श्रद्धालुओं ने सिहोर स्थित पं.प्रदीप मिश्रा जी के कुबेश्वरधाम पहुंचकर पूजन अर्चन किया तथा सलकनपुर में माताजी के दर्शन व पूजन कर धार्मिक यात्रा का समापन कर सकुशल घर वापस पंहुचे जहां पारिवारिक सदस्यों ने यात्रा टीम में शामिल लोगों का स्वागत किया। धार्मिक यात्रा की टीम में भाजपा नेता एवं पत्रकार धनराज साहू, श्रीमती दीपाली साहू,दिनेश साहू,श्रीमती अर्चना साहू,मनोज साहू,श्रीमती ममता साहू,संजय साहू, श्रीमती शारदा साहू,श्रीमती माधुरी साहू ,श्रीमती कंचना साहू, कु.दिव्या साहू, दीपेश साहू,चेतन साहू, कु.रानी साहू, कु.पुनम साहू,कु.संस्कृति साहू एवं कुश साहू शामिल थे ।

GTM Kit Event Inspector: