scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कलेक्टर व एसपी की एक ही रात में छापामार कार्रवाई से रेत माफिया में मचा हडक़ंप रेत से भरे 10 ओवरलोड डम्पर, एक जेसीबी की जप्त

Scn News India

ret 2

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल झारिया ने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप  रेत माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा। उनके निर्देशानुसार मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर जाकर खनिज, पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे डंपरो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है।
खनिज अधिकारी श्री पालेवार ने बताया कि कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग द्वारा 28 मई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन झारिया एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की जांच हेतु बैतूल के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम ने रेत से भरे 10 ओवरलोड डंपर, अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा रेत का अवैध भंडारण होना पाया गया।

ret khanan 01
शाहपुर और चोपना में रेत से भरे ओवरलोड डंपर जप्त
कलेक्टर व एसपी की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान रात्रि 10.00 बजे शाहपुर क्षेत्र में रेत के 03 डंपर ओवरलोड परिवहन करते हुए पाए गए तथा चोपना क्षेत्र में 03 डम्पर पकड़े गए। पकड़े गये वाहन क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 5684, एमएच 27 बीएक्स 7201, एमएच 27 बीएक्स 8698 को चोपना थाना में अभिरक्षा में रखा गया है। बैतूल बाजार क्षेत्र में 04 डम्पर एमपी 04 एचई 7037, एपमी 48 जेडी 2899, एमपी 48 एच 1741, एमपी 48 जेडी 5255 ओवरलोड परिवहन करते हुए पाए गए। उक्त सभी वाहनों की वीडियोग्राफी भी की गई।

ret khanan
भड़ंगा नदी में हो रहा था रेत का अवैध खनन
खनिज अधिकारी श्री पालेवार ने बताया कि खनिज रेत अवैध उत्खनन, भंडारण, परिवहन की प्राप्त शिकायत की जांच हेतु खनिज, राजस्व अमला द्वारा घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के ग्राम हिरण घाटी चोपना मार्ग स्थित भड़ंगा नदी भूमि खसरा क्रमांक 98 रकबा 5.780 हे. क्षेत्र का संयुक्त रूप से रात्रि 2.30 बजे निरीक्षण किया गया। टीम को अवैध भंडारण होना पाया गया। मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। ग्राम हिरण घाटी निरीक्षण के दौरान नदी घाट क्षेत्र पर खनिज रेत उत्खनन से निर्मित छोटे-बड़े गड्ढे पाए गए। निरीक्षण दल द्वारा उक्त गढ़ों की माप की गई। उत्खनन क्षेत्र से निकली गई खनिज रेत का कुल भाग 1877.80 घन मीटर है। उक्त क्षेत्र के समीप स्थित शासकीय खसरा क्रमांक 41 रकबा 1.130 हेक्टेयर के अंश भाग पर खनिज रेत का अवैध भंडारण होना पाया गया। उक्त भंडारित की मात्रा 1320 घन मीटर होना पाया गया। जेसीबी मशीन को जप्त कर उक्त मामले में फुलवेरिया निवासी छोटू बंगाली, निताई मंडल निवासी धरमपुर, मनीष दत्ता निवासी नूतन डंगा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

ret khanan 03
खैरवानी, सारणी में रेत का अवैध भंडारण
टीम द्वारा अल सुबह 4.30 बजे खैरवानी एवं सारणी क्षेत्र में रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया। जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु खनिज विभाग द्वारा टीम भेजी गई है। प्रकरणों में एफआईआर करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त सभी प्रकरणों पर मध्य प्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने चेतावनी दी कि रेत के अवैध उत्खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन की मुहिम जारी रहेगी और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।