मध्य प्रदेश में कृषि मंडियों की अव्यवस्था को लेकर भारतीय किसान यूनियन के समर्थन में दिया अनिश्चित कालीन धरना
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के अंतर्गत रतलाम में कृषि उपज मंडी में 6 जून से अनिश्चितकालीन धरना दिया है जो की कृषि उपज की अव्यवस्था को लेकर व मांग को लेकर दिया है। हमारी मांगे है कि कृषि मंडियों में व्यवस्था की जाए मंडियों में प्लेटफार्म किसानों के लिए बनाए जाते हैं और उसमें व्यापारियों के माल भरे जाते हैं और किसानों का माल बिन मौसम बरसात के कारण पानी में भीग जाता है ,और वही व्यापारी उस माल को नीलामी के बाद अगर गीला हो जाता है। तो उसे घर भेज दिया जाता है । तो यह किसानो का नुकसान होता है । कृषि उपज म
मंडियों में प्लेटफार्म की उचित व्यवस्था की जाए । और किसानों के माल की हिफाजत हो सके ऐसे सेट बनाए जाए किसानों का कच्चा माल जो की प्याज व अन्य कच्चे माल की नीलामी के बाद छटाई की जाती है। और किसानों का माल एक ट्राली में से चार से पांच कुंटल काट दिया जाता है। और व्यापारियों को मंडी कानून का पालन करवाया जाए। इस पर कोई नया नियम लागू किया जाए। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे