scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

 विभागीय जांच में रोकी गई चार पंचायत सचिवों की एक-एक वेतनवृद्धि वर्षों से लम्बित चार प्रकरणों का हुआ निराकरण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

जिला पंचायत मंडला के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सचिवों की वर्षों से लम्बित 4 विभागीय जांचों का निराकरण किया गया है। प्रकरण में लिए गए निर्णय के अनुसार सुमरन सिंह सैयाम तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत घाघा की एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई है। मुरारीदास बैरागी सचिव ग्राम पंचायत गुरारखेड़ा की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई। जगदीश सोनवानी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत कन्हारीकला की एक वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई। इसी प्रकार सोनसिंह उइके तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत परतला की एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाकर दंडित किया गया तथा विभागीय जांच प्रकरण समाप्त किया गया।

GTM Kit Event Inspector: