scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका परिषद सारणी के उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप -शिकायत दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शासन की योजना का ले रहे लाभ विभाग मौन
  • कलेक्टर कार्यालय में उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला किया दर्ज

सारनी। प्रदेश की तीसरी एवं जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद सारणी किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियों में रहती है इस बार भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष जगदीश पवार के माध्यम से पद पर रहने के बाद भी शासन की योजना का लाभ लेने का कार्य किया जा रहा है एवं उनके माध्यम से 9 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को निर्वाचन के दौरान शपथ पत्र में गलत जानकारी देकर गुमराह करने का कार्य किया गया है। जिसको लेकर कोयांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के प्रमोद गुप्ता के माध्यम से कलेक्टर कोर्ट में मामला पंजीवट करवाने का कार्य किया गया है। अपील करता के अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार झारखंडे,पवन भूमरकर, दत्तात्रेय पांडे,चंद्र किशोर झपटे नहीं बताया कि नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 41 (क) के तहत कलेक्टर कोर्ट में मामला पंजीवट करकर रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद एवं नगर पालिका परिषद सारनी के उपाध्यक्ष जगदीश पवार को पद से पृथक किए जाने की अपील की है अधिवक्ताओं ने बताया कि नगरी निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि को शासन के माध्यम से मानदेय दिया जाता है वह आर्थिक लाभ उसे संस्था से नहीं ले सकते लेकिन नगर पालिका परिषद सारनी से पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष जगदीश पवार के माध्यम से गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज है और वह उनका लाभ ले रहे हैं इसके अलावा उनकी पत्नी लाडली बहन है और उनकी मां के द्वारा तीर्थ दर्शन यात्रा का लाभ लिया जा चुका है। साथ ही उनके छोटे भाई को भी नगर पालिका से आर्थिक लाभ दिलवाने का कार्य किया गया है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत इसका लाभ लिया गया है इन सभी विषय को लेकर कलेक्टर कोर्ट में उन्हें उनके पद से पृथक करने एवं शासन के द्वारा दी गई राशि की वसूली किए जाने की मांग अपील करता के माध्यम से लगाई गई है।

इन-इन योजना का ले रहे लाभ

भारतीय जनता पार्टी के सारनी उपाध्यक्ष जगदीश पवार वर्तमान समय में नगर पालिका के उपाध्यक्ष है और उन्हें शासन के माध्यम से 6 हजार 400 प्रति माह वेतन मिल रहा है उसके बाद नगर पालिका के शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की पहचान एवं गाना वर्ष 2018-19 पत्र परिवार की सूची कोड नंबर 10 के क्रमांक 25 पत्र परिवार की क्रमांक संख्या 206 पर जगदीश पन्नालाल का नाम अंकित है इनकी मासिक आय इसमें 240 रुपए अंकित किया गया है इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद जगदीश पवार की धर्मपत्नी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना वर्ष 2023 के आवेदन क्रमांक 17372768 पर लता पवार का नाम अंकित है और यह नियमित रूप से लाडली बहन का लाभ ले रही है इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में इनकी मां को तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए लाभ दिया गया अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी और नपाध्यक्ष को इसकी जानकारी होने के बाद भी नियम के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी के सारनी उपाध्यक्ष जगदीश परिवार को लाभ क्यों दिया जा रहा है।

शासन को किया गुमराह पात्रता हो निरस्त अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए

रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 34 के भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से विजय हुए पार्षद एवं नगर पालिका परिषद सारनी के उपाध्यक्ष जगदीश पवार के माध्यम से अपना घोषणा पत्र दिया गया और यह घोषणा पत्र के पृष्ठ क्रमांक 2 पर केवल पति पत्नी का ही नाम अंकित और उल्लेख है जबकि इसे आश्रित का जो कलम है नपा उपाध्यक्ष के माध्यम से निरक भर गया है जो शासन को गुमराह करता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा जगदीश पवार के नाम पर 4 फरवरी 2022 को न्यायालय तहसील मुलताई के माध्यम से आदेश पारित करके उनके पिता की पैतृक भूमि उनके नाम अंकित होना बताया गया है। जबकि उनके पिता की मृत्यु 22 सितंबर 2018 को हुई थी उसके बाद उनके पिता की पैतृक भूमि जगदीश पवार सहित उनके भाइयों के नाम स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। जिसमें न्यायालय तहसील मुलताई जिला बैतूल के रा.मा.क्र./1872 अ/6 वर्ष 21-22 ग्राम से झिरिया पटवारी हल्का नंबर 20 रा.नि.वृत- मुलताई अंकित है जो उन्होंने अपने घोषणा पत्र में छुपाने का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने अपने घोषणा पत्र में किसी भी तरह की कृषि योग्य की भूमि होना नहीं बताया है जबकि उनके द्वारा छः लाख की लागत से 9 अप्रैल 2015 को ग्राम पंचायत सलैया में 0.018 हेक्टर भूमि खरीदने का कार्य किया है। जिसका भुगतान जगदीश पवार के माध्यम से बैंक ऑफ़ इंडिया बगडोना के चेक क्रमांक 000027 के जरिए पैसा दिया गया है, और जिस समय यह रजिस्ट्री हुई उसे समय बैतूल मत.परि.नंबर ALGOO67322 मोबाइल नंबर 9009205734 अंकित किया गया है अपने घोषणा पत्र में शासन को गलत जानकारी देकर पद का दुरुपयोग कर आर्थिक लाभ अर्जित करने का काम भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष जगजीत पवार के माध्यम से किया जा रहा है जिसको लेकर कलेक्टर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया है।

इनका कहना है

शासकीय सभी योजना ऑनलाइन है वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद एवं नपा की उपाध्यक्ष के माध्यम से किस योजना का लाभ लिया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं थी कलेक्टर कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है कलेक्टर कोर्ट से दस्तावेज जाने के बाद उसकी अनुरूप जवाब देने का कार्य किया जाएगा।

सी.के.मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सारनी

क्या कहते हैं उपाध्यक्ष

शोभापुर कॉलोनी के सब स्टेशन क्रमांक 2 के पास पान ठेला चलाते हैं आज भी आर्थिक स्थिति वैसी है जैसी वर्ष 2004 में थी पत्नी ने लाडली बहन का उनके बगैर जानकारी के लाभ लिया था उसकी जानकारी में आते ही उन्होंने फरवरी में ही नाम कटवा दिया उनकी संतान की जानकारी गलत देने की बात भी मिथ्या है उनके द्वारा पत्रक उत्तराधिकार में जमीन है लेकिन अभी खेती नहीं कि वह कब्ज में भी नहीं है मा को जब तीर्थ दर्शन पर भेजा गया था वह चयन कूपन से हुआ था उसे समय खुद अध्यक्ष और सीएमओ ने उनकी माता को यात्रा पर विदा किया था वह वर्ष 2004 से गरीबी रेखा में शामिल है।

जगदीश पवार नगर पालिका परिषद सारनी उपाध्यक्ष

GTM Kit Event Inspector: