scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

रविंद्र ठाकुर(सिसोदिया) बने मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री जनकल्याण युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 
प्रधानमंत्री जनकल्यानकारी युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के नये महामंत्री के रूप मैं रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) को नियुक्त किया गया।उनके नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण उनको प्रदेश उपाध्यक्ष से प्रदेश महामंत्री बनाया गया।कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा जी के आदेश अनुसार आपको प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के युवा मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल शर्मा जी की अनुशंसा पर प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया जाता है प्रखर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगी । रविंद्र ठाकुर अपनी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण बन गए लोकप्रिय राजनेता।मोस्ट हैंडसम अभिनेता और राजनेता मैं भी उनका नाम आता है । रविंद्रजी एक उच्च शिक्षित है उन्होंने बी एस सी, जरनलीसम, पी जी डि सी ए, एल एल बी, एम बी ए ये शिक्षण किया हुवा है ।रविंद्र ठाकुर युवाओं में काफी पॉपुलर हैं। पहली बार ही राजनीति मे कदम रखा और रविंद्र ने दिग्गज को मात देकर एहितासिक जीत भी हासिल की साथ अपनी जनता के लिए भी उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और निराकरण करवाना इसी लिये जनता का काफी प्रेम इन्हे मिलता है।इसके साथ ही फिल्मी दुनिया मे भी रविंद्र ने कई मुकाम हासिल किये है।

GTM Kit Event Inspector: