scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

मनुष्य की सभी मनोकामना को पूर्ण करती है भागवत कथा-डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज

Scn News India

सड़ा/बलिया

श्री मद भगवद् फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्री मद भागवत महापुराण एवम् रुद्र चण्डी महायज्ञ का दिव्य आयोजन रसड़ा बलिया में भगत सिंह चौराहे के पास किया गया जिसके मुख्य कथा वाचक डॉ.कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज है तथा मुख्य यजमान आशुतोष श्रीवास्तव जी है कथा के दौरान महाराज जी ने बताया की पृथ्वी पर एक पुराण भागवत कथा ही है जो मनुष्य की सभी इच्छा समय रहते पूरी कर सकती है जब भी मानव को समय मिले भागवत की कथा अधिक से अधिक सुननी चाहिए जो भागवत की कथा श्रद्धा पूर्वक सुनता या सुनाता है भगवान उसकी समस्त मनोकामनाएँ सहजता से पूर्ण करते है यज्ञाचार्य पण्डित अतुल शास्त्री जी ने बताया कि श्री मद भगवद् फ़ाउण्डेशन संस्था का लक्ष्य है की भारत के हर कोने में ऐसे यज्ञ कथा आदि धार्मिक अनुष्ठान होते रहे इस मौक़े पर पंडित दयाशंकर,पंडित सूरज शुक्ला शास्त्री,जितेन्द्र शास्त्री,सर्वेश शास्त्री,प्रीति,मोनिका,तान्या आदि बहुत सारे भगवद् भक्त रहे। 

GTM Kit Event Inspector: