scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

40 वर्षीय युवक की सर्प दन्श से मौत

Scn News India

pulic

साबिर खान की रिपोर्ट 

‘मंडला जिले के ब्लॉक मवई से 22 किलोमीटर दूर ग्राम लूरी दादर में  40 वर्षीय युवक की सर्प दन्श से मौत  हो गई। मृतक  बिर सिंह तेकाम पिता सुद सिंह तेकाम अपने साथीयों के साथ काटी गहन पतेरा जंगल में पिहरी के लिए गए हुए थे। जहाँ  कोबरा सांप ने बिर सिंह तेकाम के पैर में काट लिया। उसकी चीख सुन कर साथी आ कर देखा तो उसने बताया कि मुझे काला सांप काट लिया है। साथियो ने जैसे तैसे उसे जंगल से  7 किलोमीटर दूर घर लाया। एवं एम्बुलेंस से   सामुदायिक स्वस्थ  केन्द्र मवई लाया गया।  लेकिन लाने में देर हो गई ,जिसे डाक्टर बीएमओ श्री दिलीप अहिरवार ने  जांच कर मृत घोषित कर बाड़ी को  पीएम के लिए भेजा गया है ।

अस्पताल में अव्यवस्था 

सामुदायिक स्वस्थ  केन्द्र मवई में कर्मचारियों के अभाव के चलते मरीजों को बहुत परेशान होना पडता है यहां कोई डेर्सर और ना कोई कम्पाउंडर भी नहीं है। 

GTM Kit Event Inspector: