scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सृष्टि स्कूल जम्बाडा में श्री कृष्ण भगवान का जन्म दिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट 

सृष्टि स्कूल जम्बाडा में श्री कृष्ण भगवान का जन्म दिन बहुत ही धूम धाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना के बाद नन्हे,,मुन्ने स्कूल के छात्रों ने राधा कृष्ण बनकर कृष्ण लीला किया। श्री कृष्ण के सभी अवतारों के स्वरूप बच्चो के द्वारा आज अवतरित किए गए भगवान श्री कृष्ण की झाकी निकाली गई इसके बाद मटकी फोट किया गया। कार्य कर्म का समापन श्री कृष्ण भगवान की आरती करके किया गया। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र,शिक्षक,शिक्षिका, उपस्थित थे। शाला संचालक श्री विजय सोलंकी की उपस्थित सभी बालक,बालिका शिक्षक,शिक्षिका को श्री कृष्ण जन्म अष्टमी की बधाई दिया। उसके बाद श्री कृष्ण भगवान के जय कारे लगाकर, छात्रों और नगर बंधुओ में भगवान श्री कृष्ण के प्रति भक्ति भावना का जोश हर उल्लास नजर आया।

 

GTM Kit Event Inspector: