scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मदर्स  ग्लोरी प्री स्कूल सारणी में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मदर्स  ग्लोरी प्री स्कूल सारणी में बहुत ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया स्कूल की संचालिका ने बताया की बच्चों को कृष्ण सुदामा की दोस्ती की कहानी एवं श्री कृष्ण जन्म की कहानी एवं गरीब फल वाली की कहानी नाट्य रूपांतरण कर बताई गई बच्चों ने दही हांडी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया श्रीमती पांडे ने बताया कि यहां पर हर वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव इसी तरह से मनाया जाता है और बच्चों को श्री कृष्ण की रोचक कहानियां बतलाई जाती है।