scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

एमबीबीएस में चयन पर नपाध्यक्ष ने किया यश जोठे का सम्मान

Scn News India

रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट 

सारनी। शोभापुर कालोनी निवासी यश जोठे का चयन एमबीबीएस हेतु हुआ है। मध्यप्रदेश शासन के मेडिकल डिपार्टमेंट द्वारा हाल ही में जारी परिणामों में यश ने उक्त सफलता अर्जित की है। यश की सफलता पर नगर पालिका परिषद सारनी के अध्यक्ष किशोर बरदे समेत अन्य लोगों ने घर जाकर सम्मान किया। यश ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रामविलास जोठे माता चंद्रकला जोठे को दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि प्रतिभावान यश ना केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज एवं नगर के लिए गौरव है। इस अवसर पर दिलीप पवार, हरेंद्र भारती, गेंदलाल पवार, घनश्याम गायकवाड, कुंवर लाल, विनोद पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।