scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

जितेन्द्र उर्फ जित्तू रघुवंशी अब उइके जी के मंत्री बनने के बाद शासकीय सहायक निजी सचिव बने

Scn News India

नीता वराठे 

पिछले 5 वर्षों से बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके के निज सहायक रहे जितेन्द्र उर्फ जित्तू रघुवंशी अब उइके के मंत्री बनने के बाद शासकीय सहायक निजी सचिव बन गए हैं।

केन्द्रीय आदिवासी मामलों के अंडर सेक्रेटरी संगीत कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जितेन्द्र रघुवंशी को मंत्री दुर्गादास उइके का सहायक निजी सचिव बनाया है।

इस संबंध में विभाग के सभी स्टॉफ को भी सूचना भेजी गई है। मृदुभाषी स्वभाव के जित्तू रघुवंशी को मंत्री उइके का सहायक निजी सचिव बनने पर सभी ने बधाई दी हैं।