scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रत्येक बूथ पर सदस्यता अभियान को सर्वव्यापी बनाना – बबला शुक्ला

Scn News India

नीता वराठे 

बडोरा मंडल के मतदान केन्द्र नीमझिरी बूथ कार्यशाला में बोले जिलाध्यक्ष
बैतूल । भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व के संगठन पर्व सदस्यता अभियान दो सितंबर से पूरे देश में प्रारंभ किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के निमित्त भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बूथ स्तरीय कार्यशाला बडोरा मंडल के बूथ क्रमांक 144 नीमझिरी पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन पर्व सदस्यता अभियान को सर्वव्यापी बनाने के लिए पार्टी के जिले भर के कार्यकर्ताओं का आवाहन किया। श्री शुक्ला ने कहा कि हम सबको 2 सितंबर से जिले के 1581 बूथ केद्रों पर सदस्यता अभियान के माध्यम से हर बूथ में घर-घर पहुंचना है कार्ययोजना के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में हर वर्ग के पास पहुंचकर गांव गांव चौपाल लगाकर हर बूथ पर 50 सदस्य बनाकर जिले में पहले दिन 50 हजार सदस्य बनकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ करना है। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष टंटी विश्वकर्मा, बूथ महामंत्री शिवप्रसाद चौहान, रामप्रसाद लावस्कर, नत्थू चिल्हाटे, शिवचरण उइके, पुरूषोत्म यादव, रामप्रसाद नारे, शिवपाल उइके सहित बूथ समिति ,पन्ना समिति के कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। फोटो – 1

GTM Kit Event Inspector: