मुख्यमंत्री से मिलकर विधायक कमलेश शाह ने विकास कार्यों की स्वीकृति पर की चर्चा
विशाल भोरासे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु विधायक राजा कमलेश शाह ने भोपाल मुख्यमंत्री निवास में सीएम डॉ मोहन यादव से भेंट कर चर्चा की । विधायक कमलेश शाह द्वारा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में तालाब निर्माण , नये हायर सेकेंडरी-हाईस्कूलों की स्वीकृति,
हर्रई एवम् बटका स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन एवम् एंबुलेंस, हर्रई के आदिवासी छात्रावासों में सीट बढ़ाने, हर्रई एवम् अमरवाड़ा नगरपालिका में नये फायर वाहन जेसीबी मशीन उपलब्ध कराने का माँग पत्र सौपा गया। पेंच- शक्कर लिंक परियोजना का काम शीघ्र प्रारंभ करने, शिक्षकों की कमी पूरी करने जैसे जनहित के कार्यों पर चर्चा की ।
भाजपा ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी नितिन तिवारी दीपक नेमा ने मुख्यमंत्री जी से बटका खापा, सिंगोड़ी, पौनार, छिंदी में शासकीय महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान कर भवन निर्माण करने और अमरवाड़ा में केंद्रीय विद्यालय को भूमि आवंटन कर अस्थायी भवन में प्रारंभ करने की माँग की जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र स्वीकृति करने का आस्वाशन दिया ।
भाजपा नेताओ ने नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव से संचालनालय में भेंट कर नपा अमरवाड़ा और हर्रई में रिक्त पदो पर कर्मचारियों की नियुक्ति करने चर्चा की ।