scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विधायक हेमंत खंडेलवाल के जन्मदिवस पर जिला अस्पताल परिसर की भोजन शाला में कराया भोजन ,मिठान वितरित किया

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल जी का आज जन्मदिवस के अवसर पर गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा जी एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता मालवीय दीदी के द्वारा जिला अस्पताल बैतूल की भोजन शाला में विभिन्न ग्राम गांव से आए मरीज के साथी जो यहां पर कूपन प्राप्त करके भोजन ग्रहण करते हैं उनको आज माननीय विधायक जी के जन्म अवसर पर भोजन प्रदान किया गया।

भोजन के साथ मिठाइयां बांटी गई और महिला मोर्चा की सभी बहने यहां पर उपस्थित थी इनके द्वारा भोजन का वितरण कर जन्मदिन को मनाया सार्थक किया गया। इस अवसर पर भोजनशाला के सचिव एवं कोषाध्यक्ष की उपस्थित थे। साथी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा एवं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता मालवीय ,जिला महामंत्री सुनीता देशमुख ,कार्यालन मंत्री वर्षा खाड़े, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष इंदु डंडोरे, महामंत्री शैली चौहान, जिला मीडिया प्रभारी कविता मालवी ,सोशल मीडियाजिला प्रभारी कृष्णा अमरूते, मीणा बोरवन, नीता वराठे ,अनीता धोटे ,कल्पना माझी ,ज्योति यदुवंशी, बिंदु शेषकर ,गंगा रावत आदि महिला मोर्चा की बहने उपस्थित रही ।

वही विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल सपत्नीक अपने जन्मदिन को मनाने  महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे ।

GTM Kit Event Inspector: