संयुक्त कलेक्टर ने 72 आवेदनों पर की जनसुनवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 72 प्रकरणों पर जनसुनवाई की। इस दौरान श्री अहमद ने संबंधित अधिकारियों प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तृप्ती पटेरिया, एसडीएम श्री राजीव कहार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने की सडक़ निर्माण की मांग
ग्राम पंचायत बांसपानी के ग्राम ठानी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से सडक़ निर्माण कराए जाने की मांग की। आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि उनके ग्राम को तीन सडक़ नेशनल हाइर्दवे को जोड़ती है। ग्राम ठानी से पंचायत भवन तक 1 किलोमीटर, ग्राम ठानी से उड़दन आरटीओ कार्यालय 2 किलोमीटर तथा ग्राम ठानी से साकादेही तक 2 किलोमीटर की सडक़ों की स्थिति बेहद दयनीय है। बारिश के दौरान सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढों में जलभराव हो जाता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते है। स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव से लेकर जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत कराया लेकिन अब तक निराकरण नहीं हुआ है। प्राप्त आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने जनपद सीईओ बैतूल को सडक़ निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए है।
नामांतरण तथा बही बनाए जाने की मांग
ग्राम भवानीतेढ़ा निवासी दरशथ पाटिल ने नामांतरण तथा बही बनाए जाने की मांग की। आवेदन के माध्यम से श्री पाटिल ने बताया कि वे गंभीर बीमारी कैंसर के मरीज है। विगत 7 माह से भूमि का नामांतरण के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पटवारी द्वारा भी आज पर्यंत तक भूमि का नामांतरण नहीं किया है। भूमि का नामांतरण तथा बही बनाए जाने के आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है।
आधार कार्ड बनाए जाने की लगाई गुहार
घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम आमढोह निवासी जोशना मंडल ने जनसुनवाई में आवेदन देकर आधार कार्ड बनाए जाने की गुहार लगाई। आवेदन के माध्यम से बताया कि पिछले पांच वर्षों से उनकी पुत्री निशा पिता गणेश मंडल का आधार कार्ड बनाए जाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। इसकी शिकायत भी संबंधितों को की गई। परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्राप्त आवेदन पर संयुक्त कलेक्टर श्री अहमद ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश प्रदान किए।