हमलापुर में फिर मिली अज्ञात युवक की लाश , नही थम रहे मौत के मामले ,पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल
विशाल भौरासे
हमलापुर में पानी में तैरती मिली युवक लाश पुलिस जांच में जुटी
बैतूल से है जंहा हमालापुर में ईट भट्टे के पास संधिग्त अवस्था में मिली युवक की लाश लाश मिलने से छेत्र में सनसनी मच गई है । आज सुबह जब छेत्र वासियों ने पानी में लाश को तेरते देखा तो लोग हक्के बक्के रह गए जिसके बाद इस की सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को पानी से बाहर निकला
मामले की शिनाख्त कर रहे गंज थाना प्रभारी रविकांत देहेरिया से प्राप्त जानकारी के अनुशार युवक की लाश पानी में तैरने की सुचना मिलते ही
पंच नामा कर अज्ञात युवक के नाम से मार्ग कायम कर लाश को जिला अस्पताल लाया गया।
युवक की अभी तक पहचान नही की गई है।
बता दे की गंज थाना छेत्र के सुभाष वार्ड में यह कोई पहला मामला नहि है जिसमे अज्ञात की लास मिली है। बल्कि इस छेत्र में आए दिन इस प्रकार की हत्या जैसे अपराध के कई मामले हो चुके हैं जिससे छेत्र वाशियो में रोश व्याप्त है। बता दे की वार्ड में ट्रायवाल के छा त्रवश भी जंहा आसपास के ग्रामीण छेत्र के कई छात्र पढ़ाई करते है साथ ही रात बिरात आना जाना करते हैं वार्ड में भी मजदूर वर्ग ज्यादा है जोकि रात बिरात मजदुरी करके लौटते है जिससे उनमें भी आए दिन हो रही ऐसी वारदातो से डर का माहौल व्याप्त हो गया है। उन्होनें कहा है की पुलिस यदि इस छेत्र में गामीभीरता दिखाए तो इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।