scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हरकत में आया खाद्य विभाग -फल गोदामो की जांच की, फलों के सेम्पल लिए

Scn News India

विशाल भौरासे 

आखिर खाध सुरक्षा विभाग आया हरकत में शुरू हुई फल गोदामो की जांच,लिए जा रहे फलों के सेंपल, मौके पर नही मिला कोई केमिकल, जांच के लिए सेम्पल भेजे भोपाल

 बैतूल में खाध विभाग द्वारा थोक फल व्यवसायियो की जांच न कर उन्हें संरक्षण दिए जाने की खबरें आये दिन स्थानीय अखबारों में छप रही है जिसको लेकर जिला प्रशासन की कुम्भकर्णीय नींद खुल गई है और खाध विभाग की एक टीम बनाकर फल गोदामो की जांच के लिए भेजा गया है जिसके चलते आज खाद्य विभाग की टीम कंपनी गार्डन के थोक फल व्यवसायी के गोदाम पहुँची औचक निरीक्षण कर बताया गया कि गोदाम से कोई भी कार्बेट या अन्य केमिकल विभाग के अधिकारियों को नही मिला है और विभाग द्वारा फलों के सेम्पल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है आगे की सारी कार्यवाही सेम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी गोदाम मालिक को साफसफाई और कर्मचारियों के वेतन को सही समय पर और उनके मेडिकल की सारी व्यवस्था किये जाने के निर्देश विभाग द्वारा दिये गए है ।

GTM Kit Event Inspector: