scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पोषण सप्ताह के अंतर्गत आंगन वाडी में आयोजित की गई कार्यशाला

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

पोषण सप्ताह के अंतर्गत आंगन वाडी में आयोजित की गई कार्यशाला

वार्ड पार्षद किरण खातरकर ने सिकल सेल के प्रती जागरूकता लाने पे दिया जोर।

बैतूल मुख्यलय के सुभाष वार्ड क्र १में आंगनवाडी केन्द्र पर पोषण सप्ताह के अंतर्गत करायकर्म वार्ड पार्षद की अध्यक्ष में पोषण आहार के संबंध में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमे वार्ड की महिलाओ बच्चो को मोटे अनाजका उपयोग स्तनपान, स्वच्छता स्वच्छता और एनीमिया सिकल सेल एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में उपस्थिति वार्ड पार्षद किरण खातरकर ने बताया कि हर वर्ष 1 से 7 सितंबर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाया जाता है. इसका उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य के लिए पोषण की उपयोगिता के बारे में लोगों को जागरूक करना है।
और उन्हें इस आभियान में लगी वार्ड आंगवाड़ी करायकर्ता संगीता उबानरे भाग 1,जमना महाजन भाग 2,वंदना काले भाग 3, सहित Anm सुनीता सोनारी के सराहनीय कार्य पर आभार जताया साथ ही उन्होनें सिकल सेल को लेकर भी जागरूकता आभियान में तेजी लाने की बात कही। व पोषण सप्ताह के अंतर्गत वार्ड की माता बहनों ने पोषण आहार के बारे में सूझ बूझ से जानकारी प्राप्त की। कार्यकर्म में पोषण सप्ताह एवं सिकल सेल अनीमिया के प्रती जागरूकता लाने वार्ड में पैदल मार्च भी निकाला गया।
इस समय वार्ड की सिवकली सोलंकी ,पल्लवी यादव, करुणा पावर, अर्चना गोहे, सरिता खतराकर, शिखा भुजाड़े, उर्मिला पावर, अंकिता पवारआसा कार्यकरता, रेखा झरबड़े, मुक्ता पवार, अन्ना बाईयादव, मैना बाई धुर्वे। सहित अन्य महिला मौजुद रही।

 

GTM Kit Event Inspector: