नपा से 100मीटर दूर बीकानेर कांप्लेक्स के पास प्रति दिन घंटो लगता है जाम प्रशासन की नहीं खुल रही नीद
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद से 100मीटर दूर बीकानेर कांप्लेक्स के पास से लेकर जेवर वाले की दुकान, व नाश्ते की होटल तक प्रती दिन घंटो जाम लगता है।
परंतु अधिकारी कर्मचारी इस और ध्यान नहि देते जब की शहर का सबसे बडा सराफा मार्केट कोठी बाजार में ही है ।और यंहा जिले भर से लोग खरीदी करने आते है। पंरतु सुस्त प्रशासन इस और ध्यान नहि दे कर शहर के गरीब गुर्दों पर जेसीबी की धौष दिखा कर अतिक्रमण की कार्यवाही कर रहा है जबकि सराफा मार्केट में किसी भी दुकानदार के पास पार्किंग प्लेसमेंट नही है।
इस मार्केट में घुसने से पहले खरीददारों को लल्लीचौक के पास भारी भरकम जाम का सामना कराना पड़ता है
ठीक उसी तरह जिस प्रकार कोई खेल को खेलने से पहले उसकी स्टेप पार कराना पड़ता है उसके बाद ही खेल की अगली स्टेप में भागीदारी मिलती है इसी तरह बाजार के सर्राफा मार्केट में घुसने से पहले ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। बता दे की इसका सबसे बड़ा कारण कोठी बाजार में स्थित दुकानदारों के पास पार्किंग की व्यवस्था का ना होना है।
देखा गया है की बीकानेर, कल्पना स्टोर, जयपुर फैशन मॉल के पास से लेकर जेवर वाले की दुकान तक दोनो तरफ़ से भारी भरकम सीडिया बना कर अतिक्रमण कर रखा है साथ ही रोड तक दुकान लगाई जा रही है जिसके चलते आस पास से खरीदी करने आ रहे राहगीरों को घंटो ट्राफिक में फसे रहना पड़ता है।