scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आम आदमी पार्टी ने वार्डो में जल आपूर्ति बाधित होने पर सौंपा नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन

Scn News India

रंजेश काकोड़िया 

आम आदमी पार्टी द्वारा सारनी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में 4 दिनों से जल आवर्धन योजना की वार्डो में ठेका कंपनी का मुख्य ट्रांसफार्मर फॉल्ट आ जाने से पानी आपूर्ति बाधित होने पर क्षेत्र की अति ज्वलंत पानी की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इस ठेका कंपनी के जल आवर्धन का ट्रांसफार्मर सुधार होने तक सारनी क्षेत्र के संपूर्ण वार्डो में पानी सप्लाई कराए जाने को लेकर सारनी नगर पालिका पहुंचकर
नारे बाजी के साथ पार्टी के नेताओं ने बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे को नगर पालिका परिषद के बाहर बुलाकर जनहित की इस पानी आपूर्ति की ज्वलंत मांग को लेकर जल्द से जल्द नपा अध्यक्ष द्वारा अपने संज्ञान में लेकर टैंकरों के माध्यम से तत्काल आपूर्ति कराए जाने को लेकर जिला संयुक्त सचिव रमेश भूमरकर द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। 

इस दौरान प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी,जिला उपाध्यक्ष सपन कामला,जिला संयुक्त सचिव सिराज खान,इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया,शिक्षा विंग जिला सचिव सुरेश जावलकर,घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर मर्सकोले,सर्किल प्रभारी अजय सरनकर,संतोष मुजमुले,राजेश बामने जी शामिल रहें।

GTM Kit Event Inspector: