scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

तेजस्वी किसान मार्ट बिहार प्रदेश की निगरानी समिति की घोषणा

Scn News India

kisan 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

तेजस्वी किसान मार्ट बिहार प्रदेश की निगरानी समिति द्वारा  बिहार प्रदेश की निगरानी समिति की घोषणा की गई है। प्रदेश प्रभारी श्रीमान डायमंड कुमार जी चैयरमैन अयांश राज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अनुमोदन पर तेजस्वी किसान मार्ट के राष्ट्रीय संगठनमंत्री श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी के निर्देशन से किया गया। तेजस्वी किसान मार्ट का उद्देश्य किसान उत्पादक कंपनी (एफपीओ) के आपसी व्यापार को बढ़ावा देना, किसानों की आय दोगुना करने हेतु हर सम्भव प्रयास करना। तेजस्वी किसान मार्ट दो संगठनों के सहयोग से संचालित किया जा रहा जिसमे तेजस्वी संगठन न्यास जो 2012 से अनवरत समाज कल्याण का कार्य कर रहा है एवं दूसरा यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन (USFA FPO) जो किसान उत्पादक कंपनियों का राष्ट्रीय फैडरेशन के रूप में 2023 से अनवरत कार्य कर रहा है।

WhatsApp Image 2024 09 07 at 13.05.03 53042e68

जिसमे लगभग 1000 किसान उत्पादक कम्पनियों ने सदस्यता प्राप्त कर आपसी व्यापार प्रारम्भ किया हुआ है। ई. प्रकाश पाण्डेय सीईओ यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा किसान उत्पादक कम्पनी को जागरूकता एवम आपसी व्यापार हेतु www.usfa.org.in डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से एफपीओ को आपसी व्यापार के लिये आवाहित किया है जिससे उत्पादक से उपभोक्ता का संकल्प पूरा हो सके और भविष्य में किसान का उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक पहुँच सके। जिस दिन किसान का उत्पाद सीधा उपभोक्ता तक पहुचने लगेगा उस दिन किसान अपने उत्पाद का मूल्य खुद निर्धारण कर सकेगा। किसान उत्पादक कम्पनी की परिकल्पना का मूल उद्देश्य किसान भी कॉर्पोरेट कंपनियों की तरह अपने उत्पाद का मूल्य निर्धारण कर सके। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार शपथ ग्रहण करते ही किसानों के विकास में अनूठी पहल की और किसान को भी कंपनी बनाने का अधिकार दिया। यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन की स्थापना किसान उत्पादक कंपनियों को एसोसिएट करने का काम पूरे देश मे किया गया है। उसी क्रम में तेजस्वी किसान मार्ट के रूप में एफपीओ से एफपीओ के आपसी व्यापार को मजबूती देने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिहार प्रदेश के अलग अलग कोने से 10 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया है जो कि अलग अलग किसान उत्पादक कम्पनियां के प्रतिनिधि है।
जिसमे श्री नंदलाल सिंह जी जमुई, श्री अशोक कुमार जी रोहतास, श्री शैलेन्द्र कुमार जी समस्तीपुर, श्री अनुज आनंद जी भागलपुर, श्री प्रकाश तिवारी जी भोजपुर, श्री निखिल जी मुजफ्फरपुर, श्री विभांकधर मिश्र जी पश्चिमी चंपारण, श्री तौफीक आलम जी समस्तीपुर, श्री सत्यम कुमार जी पूर्वी चंपारण, श्री घनश्याम तिवारी जी गोपालगंज के द्वारा बिहार में किसानों के लिये एक नया इतिहास लिखा जायेगा। श्री डायमंड कुमार जी द्वारा बताया गया कि श्री विभांकधर मिश्र जी ने सह प्रभारी के रूप में पूरे बिहार में कमेटी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री विभांकधर मिश्र जी सहप्रभारी ने बताया की अब समय आ गया है कि एफपीओ को एकजुट होकर आपसी व्यापार को बढ़ावा देने की और अपने सहयोगी एफपीओ की हर सम्भव मदद करने की तेजस्वी किसान मार्ट के रूप में एक नई पहल बिहार को मिली है जिसमे हम सभी को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। श्रीमान हिमांशु चतुर्वेदी जी राष्ट्रिय संगठनमंत्री ने बताया कि जल्द ही प्रदेश के अन्य बचे हुये प्रदेशो में भी निगरानी समिति की घोषणा की जाएगी जिससे अलग अलग प्रदेश के एफपीओ भी एक दूसरे के साथ आपसी व्यापार सुगमता से कर सके। श्रीमान गोपाल सिंह वैद्य जी राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट का एक मात्र उद्देश्य उत्पादक से उपभोक्ता तक एफपीओ की सीधी पहुँच हो किसान अपने उत्पाद को उपभोक्ता तक सीधा पहुँचा सके, तभी किसान अपने उत्पाद का मूल्य स्वतः निर्धारित करने के योग्य होगा। इसके लिये तेजस्वी किसान मार्ट हर वो कार्य करने के लिए ततपर है जो किसानों व किसान उत्पादक कम्पनियों के हित मे होगा।

 

GTM Kit Event Inspector: