scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जरावस्था जन्य विकार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जरावस्था जन्य विकार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
1 हजार 866 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधी का किया वितरण
बैतूल-राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत 5 सितंबर को आयुष विभाग के समस्त 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जरावस्था जन्य विकार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ.योगेश चौकीकर ने बताया कि शिविर में लगभग 1 हजार 866 बुजुर्गों के विभिन्न रोग उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अर्श, श्वास रोग, त्वचा रोग, उदर रोग, वात रोग, दंत रोग, रक्तचाप आदि की नि:शुल्क जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। इसके अलावा आहार के नियम, ऋतुचर्या, दिनचर्या के बारे में बताया गया। योग प्रशिक्षकों द्वारा व्याधि के अनुसार योग, प्राणायाम, आसन भी सिखाए गए है।
इन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लगा शिविर
जिला आयुष अधिकारी श्री चौकीकर ने बताया कि बैतूल ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर मलकापुर में डॉ.ज्योति कुमरे तथा डॉ. नैंसी राठौर, हिवरखेड़ी में डॉ. लक्ष्मी किशनानी तथा डॉ.रवीना लहरपुरे, बैतूल बाजार में डॉ. अरविंद मोहने, भडूस में डॉ. मनोज कुमार वर्मा, मुलताई ब्लॉक के साईखेड़ा में डॉ. जितेन्द्र साहू, भैंसदेही ब्लॉक के कोथल कुंड में डॉ. उज्ज्वला सूर्यवंशी, केरपानी में डॉ. अजय माण्डवे, डॉ. शिल्पा धोटे, आमला ब्लॉक के छिपन्या पिपरिया में डॉ. प्रफुल्ल सोनी, खेड़ली बाजार में डॉ. युवराज सूर्यवंशी, ससुन्द्रा में डॉ. भावना पाटिल तथा डॉ. भावना खातरकर, बडग़ांव में डॉ. विद्या मालवीय, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पाढर में डॉ. विजय तांडिलकर तथा डॉ. ललिता धाकडे, प्रभातपट्टन ब्लॉक के नरखेड में डॉ. ललित चौधरी, घाटबिरोलि में डॉ. तरूलता आठनेरे, भीमपुर ब्लॉक के कासमारखण्डी में डॉ. शैलेन्द्र श्रीकृष्ण, आठनेर ब्लॉक के सातनेर में डॉ. मीनाक्षी चौरासे, शाहपुर ब्लॉक के भौरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉ. कंचन डढोरे द्वारा शिविर में आए लगभग 1 हजार 866 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियां वितरित की गई। इसके अलावा आहार के नियम, ऋतुचर्या, दिनचर्या के बारे में बताया गया। योग प्रशिक्षकों द्वारा व्याधि के अनुसार योग, प्राणायाम, आसन भी सिखाए गए है।

GTM Kit Event Inspector: