scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

“कौन बनेगा करोड़पति” में 50 लाख रूपए विजेता का मीडिया सेंटर परिसर में हुआ भव्य स्वागत

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल मीडिया सेंटर समिति द्वारा आज मीडिया सेंटर परिसर में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में महानायक अमिताभ बच्चन के मेगा शो “कौन बनेगा करोड़पति” में 50 लाख रूपए विजेता बैतूल जिले के आषाढ़ी ग्राम निवासी बंटी वाडीवा का स्वागत कर शॉल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने भी बंटी वाडीवा को सम्मानित कर उनकी प्रतिभा से प्रदेशवासियों को अवगत कराया है। पूरे प्रदेश को बंटी की योग्यता और प्रतिभा पर गर्व है। जिले की प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें बड़े मंच पर लाकर प्रतिभा को निखारना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में पत्रकार  वामन पोटे,राधेश्याम सिन्हा,मुश्ताक रिजवी,लक्ष्मीनारायण साहू, अकील अहमद,रिशु नायडू, मनोज देशमुख,नंदकिशोर पवार सूर्या त्रिवेदी,अमित गोलू पवार,अरुण सूर्यवंशी रूपेश मंसुरे, राजू घोटे,अब्बू राठौर, मोहित पवार,मुकेश लुल्ला,जनजातीय समाज के बंधु, पत्रकार बंधु सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: