scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खदान मे चोरी के मामले मे एक और आरोपी गिरफ्तार

Scn News India

sarni

ब्यूरो रिपोर्ट 

आरोपी जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 साल निवासी ओझाढाना बगडोना खदानो मे चोरी की बारदातो मे रहता था निरंतर सक्रिय़
पाथाखेडा पुलिस व्दारा WCL तवा-01 खदान मे चोरी के मामले मे एक और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल एन झारिया के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारणी श्री अरविंद कुमरे एंव चौकी प्रभारी उनि वंशज श्रीवास्तव व्दारा WCL खदानो मे रात्रि के समय अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने वाले चोरो की तलाश पतारसी की जा रही थी। जो की दिनाँक 08.07.2024 की रात्रि मे करीबन 12.30 बजे ताव-01 खदान से अज्ञात चोरो व्दारा केवल(तार) चोरी कर ले जाने पर थाना सारणी मे अपराध क्रमांक 343/24 धारा 331(4),305(ई) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई मुखबीर व्दारा सूचना मिली की आजाद नगर के खंण्डर के पास एक व्यक्ति चोरो व्दारा खरिदा हुया माल बेचने कि फिरात मे खडा हुआ है मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाप के दबिश दी गई वह व्यक्ति जो खडा था पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाप की मदद से पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम आरोपी जाम गिरी पिता ज्ञानू गिरी उम्र 20 साल निवासी ओझाढाना बगडोना थाना सारणी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया आरोपी का जेल वारेण्ट बनने पर जिला जेल बैतूल निरूध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही मे चौकी पाथाखेडा एंव सारणी पुलिस एंव जिला सायबर सैल बैतूल की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: