scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नेशनल लोक अदालत के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल-जिले में 14 सितंबर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं आम नागरिकों को इसके प्रति जागरूक किए जाने के उद्देश्य से 10 सितम्बर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा जिला न्यायालय परिसर से विद्युत विभाग के प्रचार वाहनों एवं जिला प्राधिकरण के प्रचार वाहन को पैरालीगल वालेंटियर के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत की प्रभारी अधिकारी एवं विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ. कु.महजबीन खान तथा समस्त न्यायाधीशगण तथा कर्मचारी मौजूद रहे।


नेशनल लोक अदालत हेतु खण्डपीठ गठित
जिले में 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु मान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा कुल 20 खण्डपीठों का गठन किया गया है। जिला मुख्यालय हेतु 10 खण्डपीठ गठित की गई है, जबकि तहसील अंतर्गत सिविल न्यायालयों क्रमश: आमला के लिये 03 खंडपीठ, भैंसदेही के लिये 02 तथा मुलताई के लिये 05 खण्डपीठ गठित की गई है। उक्त नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित सिविल, आपराधिक, चैंक बाउंस तथा मोटर दुर्घटना संबंधित प्रकरणों, विद्युत अधिनियम तथा प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में जलकर, संपत्ति कर, बैंक ऋण वसूली तथा टेलीफोन बिल के प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: