scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

64 अधिकारियों के तबादले

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश शासन ने शनिवार को दो IAS और 64 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिन आईएएस अफसरों की नवीन पदस्थापना की गई है उसमें एमपी हाउसिंग बोर्ड की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विदिशा मुखर्जी को मप्र पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल अपर प्रबंध संचालक पदस्थ किया है। वहीं, अशोकनगर अपर कलेक्टर जीएस धुर्वे को अपर कलेक्टर बालाघाट पदस्थ किया है। महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के प्रशासक संदीप सोनी को निवाड़ी जिले का अपर कलेक्टर बनाया गया है। नरोत्तम भार्गव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीडीए बनाया गया है।

GTM Kit Event Inspector: