scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मुलताई पुलिस को मिली सफलता, जुआ फड़ से 04 जुआरियों को पकड़ा

Scn News India

 

नीता वराठे 

मुलताई पुलिस को मिली सफलता, जुआ फड़ से 04 जुआरियों को पकड़ने में सफलता पाई है। दिनांक 11.09.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम करपा के गणेश चौक के पास जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने देखा कि कुछ लोग मोबाइल की रोशनी में जमीन पर बैठकर ताश के पत्तों पर रुपये-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए:
1. मयुर पिता श्रवण ओमकार, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बिछुआ, थाना बोरदेही।
2. सुभाष पिता झापडिया भादे, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम करपा।
3. रितेश पिता मोहनलाल हिंगवे, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम करपा।
4. रामकिशोर पिता नानू डोगरदिये, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम करपा, थाना मुलताई।

आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से और जुआ फड़ से कुल ₹1800 नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। यह कार्रवाई उपस्थित गवाह आकाश पिता मिट्ठ मोहवे (निवासी ग्राम चिखलीकला) और उमेश पिता पंजाबराव सुपटकर (निवासी ग्राम परमंडल, थाना मुलताई) के समक्ष की गई। आरोपियों के कृत्य को धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध माना गया, और बरामद रकम ₹1800 तथा 52 ताश के पत्ते विधिवत जप्त किए गए। बाद में आरोपियों को न्यायालय में उपस्थित होने का नोटिस तामील कराकर रुकसत किया गया। उनके खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई है।

इस कार्रवाई में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक राजेश सातनकर, उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक 516 नरेन्द्र, आरक्षक 691 अरविंद पटेल, आरक्षक 118 विवेक चौरे, आरक्षक 613 प्रिंस अहिरवार, चालक आरक्षक 667 सेवाराम, और आरक्षक 163 चंद्रकांत की मुख्य भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: