scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

बाहर से आए फेरी लगाकर व्यापार करने वाले लोगों को दी गई हिदायत

Scn News India

नीता  वराठे 

पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झरिया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि शहर में बढ़ती चोरी, नकबजनी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण किया जाए। इसके तहत थाना क्षेत्र में बाहर से आए फेरी वालों, घुमंतू व्यक्तियों और अन्य संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की जाए और उनकी मुसाफिरी अनिवार्य रूप से थाने में दर्ज की जाए। साथ ही सभी फेरी वालों को बुलाकर आवश्यक निर्देश भी दिए जाएं।

इस निर्देश के पालन में थाना प्रभारी मुलताई राजेश सातनकर द्वारा आसपास के क्षेत्र में बाहर से आकर फेरी लगाकर व्यापार करने वाले लोगों को थाना बुलाकर हिदायत दी गई कि नगर में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए किराए पर मकान लेकर या तंबू लगाकर रह रहे बाहरी लोग क्षेत्र के वातावरण को खराब कर रहे हैं। बाहरी व्यक्तियों द्वारा बड़ी संख्या में बिना जानकारी के निवास करने से अपराधों की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिले में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं के मद्देनजर थाना प्रभारी ने फेरी वालों को समझाइश दी है।

दो दिनों में अपने मूल स्थान पर वापस जाने की दी गई हिदायत।

उक्त घटनाओं को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने सभी फेरी लगाने वालों को दो दिनों के भीतर अपने मूल निवास स्थान पर लौटने की हिदायत दी है। नगर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।