इटारसी कोचिंग शिक्षक संघ द्वारा न्यास कॉलोनी पार्क मे वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
कोचिंग एसोसिएशन द्वारा न्यास कॉलोनी नवीन शंकर मंदिर पार्क मे पर्यावरण जागरूकता उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे अतिथि के रूप मे पधारे नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राजपूत, राजस्व सभापति व पार्षद श्रीमतिअमृता ठाकुर , मुस्कान संस्थान के संचालक एवं समाजसेवी श्री मनीष ठाकुर , थाना इटारसी सब इंस्पेक्टर श्री सुनील घावरी आदि उपस्थित हुए | कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता का पूजन अर्चन कर किया गया | उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत ने वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं का सन्देश दिया, मनीष ठाकुर ने स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण की महती आवश्यकता को समझाया, राजस्व सभापति अमृता ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता बनाये रखने की अपील की, सब इंस्पेक्टर सुनील वाघरी ने कोचिंग संगठन के इस प्रयास की सराहना की|
संगठन के अध्यक्ष आशीष भदौरिया ने पर्यावरण की बहुमूल्यता पर जोर दिया, वही वरिष्ठ शिक्षक शिरीष परसाई सर ने कोरोना काल मे आये संकट से सबक लेते हुए पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी लेने की बात कही | संगठन ने वार्डवासियो से वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा एवं अपने आस पास स्वच्छता बनाये रखने की अपील की | कार्यक्रम का संचालन सचिव आशीष पटेल ने किया |कार्यक्रम में अतिथियों एवं वार्डवासियों का आभार प्रदर्शन राजेश महोबिया जी द्वारा किया गया। वृक्षारोपण मे विभिन्न प्रकार के फलदार एवं औषधीय पौधे लगाए गए वही ट्री गार्ड लगाकर उन्हें सुरक्षा प्रदान की गयी |
कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष अजीत सिंह तोमर सर, उपाध्यक्ष गिरधारी चौरे सर, सचिव आशीष पटेल सर, कोषाध्यक्ष नितिन भारद्वाज सर,पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी सर, राजेश महोबिया सर, शिरीष परसाई सर, पूर्व अध्यक्ष श्याम सिंह राजपूत सर, मिथलेश रघुवंशी सर,अभिषेक शर्मा सर, रोहित सनस सर, संजय कुशवाह सर, पीताम्बर रैकवार सर, पवन नेमा सर, अमित चौरे सर, शिरीष मालवीय सर, मनोज साहू सर, संतोष पारे सर, विनोद कदम, शैलेन्द्र योना, शाहिद खान,अनुराग रावत, राजेश दीक्षित, सुबोध सोनी, गुलाब दास बरगले वार्डजनो सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित हुए | वार्डवासियो ने कोचिंग एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की ||