scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

harda

जिले के नागरिक, व्यापारी, किसान सहित सभी संगठनों ने की हरदा से इंदौर रेल लाइन की मांग

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

हरदा (सुनील मालाकार) हरदा से इंदौर रेल लाइन का निर्माण हो इसकी मांग कई अरसे से की जा रही है ज्ञात हो कि हरदा से इंदौर सड़क मार्ग से 150 कि.
मी की दूरी पर हैं हरदा से इंदौर की ज्यादा दूरी होने के कारण दोनो क्षेत्र के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आने-जाने में, अगर रेल मार्ग का निर्माण हो जाएगा तो आने-जाने में परेशानियां नहीं होगी व्यापार भी बढ़ेगा व्यापारियों का माल भी समय पर आना-जाना हो पाएगा इसलिए बैतूल सांसद इंदौर सांसद और रेल मंत्री मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को इस और ध्यान देकर पहल करना चाहिए
रेल मार्ग हरदा से इंदौर का निर्माण होगा तो रेलवे विभाग को नुकसान नही होगा बल्कि राजस्व बड़ेगा इसलिए रेलवे विभाग को हरदा से इंदौर तक रेलवे लाइन बिछाकर रेलवे की सुविधा देना चाहिए हरदा जिले से हरदा जिला ही नहीं बल्कि बैतूल खंडवा सीहोर और देवास जिला का आधा हिस्सा क्षेत्र के रहवासियों को रेल की सुविधा मिलेगी जिससे वे समय पर आना जाना कर पाएंगे और व्यापार कर पाएंगे। 

हरदा से इंदौर तक रेलवे लाइन का कार्य शुरू हो इसके लिए क्षेत्र के नागरिकों ने मुहिम शुरू कर दी है यहां के नागरिक आक्रोश में है क्योंकि देश आजाद हुए जब से आज तक हरदा से इंदौर तक रेलवे लाइन का फायदा नहीं मिल पाया है इसलिए जनप्रतिनिधियों को इस और ध्यान देकर पहल करना चाहिए जिले के नागरिक व्यापारी किसान सहित सभी संगठनों के द्वारा प्रधानमंत्री रेल मंत्री मुख्यमंत्री सांसद को पत्र लिखकर मांग कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी मांग कर रहे हैं अगर मांग पूरी नहीं करते हैं तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा

GTM Kit Event Inspector: