scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

scn news india

एक दिवसीय साधना शिविर

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्राम साईखेड़ा थाना मे संपन्न हुआ व्यक्तित्व समग्र विकास व ध्यान शिविर शांतिकुंज हरिद्वार से जुड़े साधको की टोली द्वारा ग्राम थाना साईखेड़ा मे एक दिवसीय साधना शिविर मे आकर ध्यान साधना, जीवन प्रबंधन, जो आज के युग की महती आवश्यकता हैं इसके बारे मे विस्तार से बताया ध्यान के वैज्ञानिक पहलू ओं पर प्रकाश डाला, इस सामूहिक साधना मे ग्रामीण जनों ने भागीदारी करके आत्म उत्थान की इस साधना से जीवन प्रबंधन को सीखा और सात्विक भोजन सामूहिक मे किया साधना के दौरान मौन साधना के निर्देशों का पालन किया इस पुरे आयोजन को बेहतर व्यवस्था स्थानीय कार्यकर्ताओ ने मंगल भवन साईखेड़ा मे प्रतिरुप दिया और आयोजन सफल रहा!