scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा का अनावरण हुआ

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल: महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतिक्षित मूर्ति का अनावरण बुंदेलखंड एकता मंच और रामसेवक बुन्देली साहित्य एवम संस्कृति परिषद की मांग व बहुत संघर्ष के बाद आज क्षत्रसाल नगर फेस टू में रविवार को प्रतिमा अनावरण समारोह में सम्पन्न हुआ। बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि भोपाल में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की बहुत समय से मांग थी कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति अनावरण एवम जे के रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड रखा जाए।

एवम बुंदेलखंड भवन की मांग थी। जो आज बहुप्रतीक्षित मूर्ति अनावरण मप्र शासन में सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग के मुख्य आतिथ्य में, महापौर श्रीमती मालती राय ,पार्षद श्री नीरज सिंह, श्री जीत सिंह राजपूत ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिमा का अनावरण गरिमामय समारोह में सम्पन्न हुआ एवम बाकि दो और मांगे जे के रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड करने एवम भोपाल में बुंदेलखंड भवन की मांग कार्यसमिति के संस्थापक श्री श्याम श्रीवास्तव सनम, विजय दुबे
संरक्षक एसके शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष श्री पी,एस बुंदेला
समिति के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं बाबू मिश्रा सचिव ओपी श्रीवास्तव रजनीश सोनी
सचिव अरुण सोनी शहर सचिन नेम सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष स्क खरे प्रवक्ता सत्येन्द्र साहू , जितेन्द्र साहू समिति के सदस्यों ने
माननीय मंत्री जी से की।

बुंदेली लोकगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मूर्तिकार रजनीश सोनी का भी सम्मान किया गया। क्षत्रसाल महराजा स्मारिका का विमोचन भी किया गया।बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में बुंदेलखंडवाशी,बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में श्री पी एस बुंदेला,ओपी श्रीवास्तव,के पी एस बुंदेला, केहर सिंह बुंदेला,सत्येंद्र साहू, महेन्द्र सिंह बुंदेला,अविनाश सिंह,निखिल गुप्ता,अरुण सोनी,श्याम श्रीवास्तव, जितेन्द्र साहू,हर्ष लिटोरिया, एस के खरे, ओबी मिश्रा, प्रदीप सिंह, रजनीश सोनी, नेम सिंह, विजय दुबे, पी एस परमार, अजय सिंह, के एल वर्मा, राघवेंद्र सिंह, डी के गुप्ता, मनोज खरे, दिलीप वैद्य, गजेंद्र सिंह सहित सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही।

GTM Kit Event Inspector: