scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रियंका साबले को मिला दुबई में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान

Scn News India

नीता वराठे 

पंकज साबले एवं मानसरोवर स्कूल बड़ोरा की डायरेक्टर श्रीमती पुष्पलता साबलें जी की सुपुत्री प्रियंका साबले जो की दुबई में मल्टीनेशनल कंपनी KPMG में पिछले कई वर्षों से कार्यरत है।  जिन्हे  कल दुबई में एक शानदार आयोजन में KPMG कंपनी की तरफ़ से “EMPLOYEE WITH OUTSTANDING PERFORMANCE AWARD” से नवाजा गया।

जहाँ एक ओर समाज में लड़कियों को ज़्यादा आगे बढ़ने के रास्ते नहीं मिल पाते वही साबले परिवार ने तो एक कदम आगे बढ़ कर बेटी प्रियंका को विदेश में अपना कैरीअर बनाने के लिए पहल कर दी, साबले परिवार आपके इस निर्णय से समाज को एक दिशा और दशा समाज की बच्चियों के लिए मिली है वो वाकई मील का पत्थर साबित होगी । बिटिया प्रियंका और उनके माता पिता को समाज ही नहीं अपितु पूरे बेतूल जिले का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर लाने के लिए सामाजिक बंधुओ ने ढेरो शुभकामनाएँ दी है। 

GTM Kit Event Inspector: