scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नारी उत्थान समिति क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन द्वारा 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक मसाज चिकित्सा शिविर का आयोजन

Scn News India

नीता वराठे 

नारी उत्थान समिति क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन जिला बैतूल के तत्वाधान में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक मसाज चिकित्सा शिविर का आयोजन 1 अक्टूबर से रविवार 6 अक्टूबर तक शिवाजी संस्कृतिक भवन, मानस नगर, इटारसी रोड, बैतूल में किया जा रहा है।
इस शिविर में कमर दर्द, घुटने दर्द, साइटिका,सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, माइग्रेन, शुगर, बीपी, गैस, कब्ज, पाइल्स, हाथ पैरों में झुनझुनी होना, आदि अनेक बीमारियों का इलाज बिना औषधि के किया जाएगा। 6 दिवसीय शिविर में  हितग्राही केवल 100 /- में एक बार पंजीयन करा कर निशुल्क उपचार करा सकते है। 

शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और शाम 3:00 से 6:30 तक रहेगा। समिति द्वारा सभी बैतूल वासियो से इस शिविर में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

GTM Kit Event Inspector: