scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

बेसबॉल की टीम नेशनल खेलने के लिए हुई रवाना

Scn News India

नीता वराठे 

बेसबॉल की टीम आज नेशनल के लिए नेशनल खेलने के लिए रवाना हुई इस अवसर पर बैतूल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री योगी खंडेलवाल जी उपाध्यक्ष अभिषेक किलेदार मीडिया प्रभारी आदित्य भार्गव सदस्य कास्दे ,कोच कैलाश वराठे एवम पालक गण उपस्थित थे।
बता दे की विगत दिनों मंदसौर में आयोजित राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में बैतूल टीम से कु. छाया अखंडे एवं कु. बेबी कवड़े का चयन मध्यप्रदेश की टीम में संगरूर, पंजाब में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया राष्ट्रीय
प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बैतूल जिला बेसबॉल एसोसिएशन की अंडर 17 टीम को बेस्ट यंग अपकमिंग टीम का अवार्ड भी प्राप्त हुआ। टीम के सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई ।