scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक सम्पन्न हुई, 31मार्च को होगा होली मिलन समारोह

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

भोपाल:सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक आज दोपहर 11 बजे आयोजित हुई। बैठक में महानगर से डा दिनेश शर्मा महानगर से श्रीमति आभा पांडे जिला सेवा प्रमुख श्री प्रतिपाल सिंह, महावीर मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल, सचिव सत्येंद्र साहू, सह सचिव श्री प्रत्यूष त्रिपाठी , सह संयोजिका श्री मति आशालता पाठक,प्रशिक्षण प्रभारी श्री मति सुमित्रा मिश्रा सद्स्य प्रदीप चौबे, श्री पवन जी, सोनू जी, मुख्य निरीक्षिका श्री मति गायत्री साहू, श्री मति संध्या सोनी , श्री मति मनीषा पाटिल एवम पूर्ण कालिक शिभम आजाद की उपस्थिति रही।

बैठक में आगामी कार्य योजना की चर्चा में महावीर मंडल में कार्य विहीन बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई। 31मार्च को होली मिलन समारोह आंनद धाम में मनाएं जाने का निर्णय लिया गया। सेवा भारती द्वारा 10मार्च से 25मार्च तक चलाए जाने वाले धन संग्रह के लिए चर्चा हुई। सभी का परिचय हुआ। एवम शीघ्र ही सभी बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई।

GTM Kit Event Inspector: