scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

खेड़ला किला की हस्तांतरित भूमि पर हो रहा उत्खनन जयस ने प्रशासन के खिलाफ लगाए सांठ गांठ के आरोप

Scn News India

khedla
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल। जयस संगठन ने खेड़ला किला की हस्तांतरित भूमि पर उत्खनन करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि संगठन ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किले की भूमि को संरक्षित करने की मांग की थी। शिकायत के बावजूद हो रहे उत्खनन को लेकर जयस ने प्रशासन के खिलाफ सांठ गांठ के आरोप लगाए। कलेक्टर को सौंपे शिकायत आवेदन में जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, महेश शाह उइके ने बताया कि यह राष्ट्रीय धरोहर राजस्व अधिकार अभिलेख 1968,69 तहसील बैतूल राजस्व ग्राम खेड़ला खसरा नम्बर 249, कालम नम्बर 12 में किला प्रविष्ट राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण निर्माणधीन किले क्षेत्र की भूमि में से लगभग 300 एकड़ में से 250 एकड़ हस्तानान्तरण कर दी गई है।

भूमि हस्तानान्तरण से किला क्षतिग्रस्त हो रहा है। उक्त ऐतिहासिह धरोहर का संरक्षण सर्व प्रथम शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है। जयस ने हस्तानान्तरण भूमि को मूल रूप से परिर्वतित करते हुए राष्ट्रीय धरोहर को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि कुछ असामाजिक तत्व राष्ट्रीय धरोहर खेड़लाकिला को क्षतिग्रस्त कर रहे है, संगठन ने ऐसे तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही नहीं होने पर जिला स्तर पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।

GTM Kit Event Inspector: