scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नारी उत्थान समिति जिला क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर शिविर का शुभारंभ

Scn News India

नीता वराठे 

नारी उत्थान समिति जिला क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन के तत्वाधान छः दिवसीय शिविर का शुभारंभ शिवाजी सांस्कृतिक मंगल भवन में किया गया
दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से दिनांक 6 अक्टूबर 2024 तक लगाए गए इस निशुल्क शिविर का शुभारंभ किया गया इस शिविर में जोधपुर राजस्थान से आए हुए डॉक्टर जितेंद्र कुमार एवं प्रकाश चौधरी द्वारा उपचार किया जाएगा। 


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय पार्वती बाई बारस्कर हस्ते किया गया शिविर में प्रमुख रूप से रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डां अरुण जयसिंगपूरे लोणारी कुनबी समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश मस्की सचिव प्रवीण ठाकरे नामदेव बारस्कर  सेवा संगठन के अध्यक्ष यशवंत मानकर नारी उत्थान समिति के अध्यक्ष संगीता घोडकी ममता कुबडे अलका वागद्रे आशा मानकर लता चढ़ोकार राजेश्वरी लिखितकर वंदना कुमभारे माधुरी मस्की कविता धोटे अनीता वागद्रे संगीता देशमुख विभा वागद्रे वंदना देशमुख सुमित्रा माकोड़े एवं कार्यकारिणी उपस्थित थी महिला मंडल की अध्यक्ष सिद्धलता महाले वंदना पंडाग्रे संरक्षक मंडल की सदस्य मधुबाला देशमुख बडोरा संगठन के सदस्य एवं अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अनुराधा देशमुख द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती अरुण पाटणकर कर द्वारा व्यक्त किया गया। 

GTM Kit Event Inspector: