डकैती की घटना का पुलिस ने किया खुलासा – 9 आरोपियों सहित दो अवयस्क बालक गिरफ्तार
नीता वराठे
विगत 4 दिनों पूर्व सारणी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हथियारों की नोक पर हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का पुलिस कंट्रोल रूम बैतूल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी सहित एसडीओपी सारणी रौशन कुमार जैन ने खुलासा किया है। महज 72 घंटो में सारणी पुलिस ने दहशत गर्द बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। जिसमे सभी 9 आरोपियों सहित दो अवयस्क बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
एसडीओपी रौशन कुमार जैन ने प्रेस वार्ता में बताया की दिनांक 28/29.9.2024 की दसमियानी रात में फरियादी मुकेश बुझाडे पिता कुवरलाल बुझाडे उम्र 40 साल नि. वार्ड न. 31, गणेश चौक, शोभापुर, सारणी, बैतूल (म.प्र) के घर मे पिताजी कुंअरलाल, माँ केशर बाई व भतीजा और फरियादी स्वंय घर पर सो रहे थे कि रात करीबन 01.30 बजे फरियादी मुकेश के घर के बाहर कुत्ते भोकने की आवाज आई तो फरियादी और उसके पिताजी जागे और दरवाजा खोला तभी 5-6 अज्ञात व्यक्ति जो चेहरे पे गमछा बाँधे हुये थे जिनके चेहरे ढके हुये थे अचानक फरियादी के घर के अंदर पहले दो लोग आये फिर उनके पीछे 3-4 व्यक्ति और आ गये इतने में फरियादी की माँ ओर भतीजा जाग गये अज्ञात आरोपीयो व्दारा फरियादी मुकेश की माँ से कहने लगे की जो भी रूपये पैसा ओर जेवर (सोना-चाँदी) कहा है सव हमे चुपचाप दे दो तभी फरियादी की माँ के व्दारा मना करने पर आरोपीयो व्दारा उनके पास रखे हथियार से सभी को डराया धमकाया जिससे डर के कारण फरियादी की माँ ने हाथो मे पहने हुये सोने के कंगन, सोने का मंगल सूत्र, सोने के कान के टाप्स, एवं चाँदी की पायल उतारकर उनको दे दिये इसके बाद आरोपीयो के व्दारा घर पर और भी समान चैक किया और घर से चले गये।जब वह भाग रहे थे तो फरियादी और परिवार के सभी लोगो ने बाहर आकर देखा कि उनके साथ 5-6 अन्य साथी भी थे। अज्ञात व्यक्तियो व्दारा कुल कीमती लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये के जेवरात ले गये।
पुलिस कार्यवाहीः- सूचना पर अपराध धारा सादर की कायमी की जाकर प्रकरण विवेचना मे लिया जाकर अज्ञात आरोपी
की तलाश पतारसी की गई। संपूर्ण प्रकरण की विवेचना के दौरान पाया गया की घटना दिनाँक समय को आरोपीगणो
- राहुल पिता राजू झा उम्र 32 साल निवासी पाथाखेडा थाना सारणी,
- राज पिता प्रमोद मरकाम उम्र 18 साल निवासी ओझाढाना पाथाखेडा थाना सारणी,
- राकेश पिता भागलाल खंडेलवार उम्र 36 साल निवासी शोभापुर गाँव थाना सारणी,
- कल्लू पिता शंकर सरेयाम उम्र 27 साल निवासी पुत्तिढाना थाना चौपना,
- दीपक पिता बालमुकुंद उम्र 18 साल निवासी डेहरी आमढाना थाना चौपना,
- रोहित पिता भग्गू नरें उम्र 18 साल निवासी डेहरी आमढाना थाना चौपना,
- अफसार उर्फ आदिल पिता आमीन अंसारी उम्र 18 साल निवासी जैरी चौक शोभापुर कालोनी थाना सारणी,
- परमानंद उर्फ अजय पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी मैग्जीन कालोनी पाथाखेडा थाना सारणी
- राजू पिता किशोर उईके उम्र 32 साल निवासी ओझाढाना पाथाखेडा थाना सारणी एवं
अवयस्क बालको के व्दारा फरियादी मुकेश के घर में डकैती कारित कर सोना चाँदी के जैबर योजना बध्द तरिके से डकैती करना पाया गया।
भूमिकाः-
आरोपीगणो की तलाश पतारसी मे श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री इरशाद वली, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय श्री प्रशांत खरे, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निश्चल झारिया, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी एसडीओपी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन मे, विशेष टीम का गठन किया।
जिसमे थाना सारणी से निरीक्षक अरविंद कुमरे, उनि सुनील गौर, प्र.आर 06 श्रीराम, प्रआर 542 किशनलाल, प्रआर अनुप कहार, आर 672 जितेन्द्र जाट, आर 717 अनुराग इरपाचे, चौकी पाथाखेडा से चौकी प्रभारी उनि वशंज श्रीवास्तव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, सउनि आर. बी. कुमरे, सउनि हरिनारायण यादव, प्रआर आसिफ खान, प्रआर बसंत उईके, आर 285 रवि मोहन, आर 388 राजू बरकडे, थाना रानीपुर से उनि अवधेश तिवारी एवं स्टाफ, थाना चौपना से निरीक्षक श्री सरविंद धुर्वे, प्रआर ज्ञानसिंह टेकाम, एफएसएल टीम के प्रभारी निरीक्षक श्री आबिद अंसारी, प्रआर सुभाष माकोडे, जिला सायबर सैल बैतूल टीम, उनि नवीन सोनकर आर राजेन्द्र धाडसे, बलराम, दिपेन्द्र, सैनिक सुभाष, विनोर, नगर रक्षा समिती सदस्य रजनीकांत, राहुल, तरणी, रोहित, संतोष मालवीय, राजू, पियूष सुरेन्द्र कनोजियो एवं मुखबीरो की विशेष टीम व्दारा थाना क्षेत्र मे घेराबंदी व नाकाबंदी कर घटना मे सम्मिलित आरोपीगणो की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण सदर के आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बैतूल पेश किया गया है।