नगरीय निकायों में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण उपरांत उन्हें तत्काल कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराने के संबंध में आदेश
ब्यूरो रिपोर्ट
नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र, भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त आयुक्त,नगर पालिक निगम ,समस्त संभागीय संयुक्त संचालक,नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद, नगर परिषद, को नगरीय निकायों में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों के स्थानांतरण उपरांत उन्हें तत्काल कार्यमुक्त / कार्यभार ग्रहण कराने के संबंध में आदेश का पालन किये जाने के आदेश जारी किये है।
उल्लेखनीय है कि, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र. भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश की नगरीय निकायों में पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों के प्रशासनिक कार्यं सुविधा एवं स्वयं के व्यय पर स्थानांतरण संबंधी आदेश समय-समय पर जारी किये जाते है
शासन/ संचालनालय द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी करने उपरांत कई नगरीय निकायों द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को कई माह / वर्षो तक कार्यमुक्त नही तथा कार्यभार ग्रहण नही कराया जाता है, साथ ही अधिकारियों / कर्मचारियों को कार्यमुक्त नही किये जाने का परिषद का प्रस्ताव पारित कर उन्हें निकाय में ही पदस्थ रखा जाता है, जो मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल एवं संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, म.प्र, भोपाल द्वारा जारी स्थानांतरण आदेशों की घोर अवहेलना की श्रेणी में आता है ।