scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सौपेगा ज्ञापन

Scn News India

नीता वराठे 

सारणी बगडोना में स्वर्गीय रविन्द्र देशमुख जी के साथ घटित हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर एवं समाज की जागरूकता और संवेदना व्यक्त करने हेतु क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन बैतुल 14 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे जिला कलेक्टर बैतुल एवं पुलिस अधीक्षक बैतुल को ज्ञापन सौपेंगे।

क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन बैतुल अध्यक्ष दिनेश महस्की एवं क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज सेवा संगठन अध्यक्ष मुन्ना मानकर  ने बताया की सारणी बगडोना में स्वर्गीय रविन्द्र देशमुख जी के साथ घटित घटना से समाज व्यथित है। पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है। लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और आरोपी खुले आम घूम रहे है। सोशल मिडिया पर  पोस्ट कर रहे है। पीड़ित परिवार पर मानसिक दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। सम्पूर्ण कुन्बी समाज स्वर्गीय रविन्द्र देशमुख के परिवार के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा की उक्त प्रदर्शन में जिले के समस्त तहसील एवं ब्लॉक स्तर की इकाई शिवाजी चौक आडोटीरियम बैतूल के पास 14 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे एकत्रित होगी। जहाँ से जिला कलेक्टर कार्यालय बैतुल एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतुल पहुंच  दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही  तथा सभी  की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौपेंगे।

 

GTM Kit Event Inspector: