scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आरोपियों की धरपकड़ में आई तेजी पुलिस दे रही संभावित ठिकानों पर दबिश

Scn News India
भारती भुमरकर 
सारणी बगडोना के प्रतिष्ठित युवा भाजपा नेता रविंद्र देशमुख के आत्महत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश  की कारवाही तेज  कर दिया है।
पुलिस लगातार मृतक रविंद्र देशमुख की आत्महत्या मामले में आरोपीगण रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मो. नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी, भोलासिंह उर्फ रामनारायण सिंह की गिरफ्तारी हेतु उनके घरों एवं उनके मिलने के हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। किन्तु आरोपीगण अपने निवास स्थान पर नहीं मिले। जो वर्तमान में फरार हैं। वही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अन्य राज्यों में भी टीम रवाना की है।
जानकारी अनुसार सभी आरोपियों के निवास व प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई है तथा वहां से मृतक को प्रताड़ित किए जाने संबंधी साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं। इस घटना में कुछ पत्रकार भी संलिप्त थे , पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इनकी शासन से अधिमान्यता निरस्त करने संबंधित कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है, शीघ्र ही समस्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
बता दे की मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 444/24 धारा 108, 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी सारणी,थाना प्रभारी सारणी अरविंद कुमरे एवं चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
GTM Kit Event Inspector: