थाना कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
नीता वराठे
थाना कोतवाली बैतूल में दिनांक 15.10.2024 को एक नाबालिग पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी नितेश बारस्कर ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर यह जानते हुए कि वह नाबालिक है उसके साथ दुष्कर्म किया। इस शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1003/2024, धारा 137(2), 64(1) बीएनएस और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सदर क्षेत्र में देखा गया है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने सतपाल आश्रम के पास से आरोपी नितेश बारस्कर, पिता राजू उर्फ रज्जू, उम्र 22 वर्ष, निवासी कुम्हीढाना बक्का चिखली, थाना चिचोली, को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
नाम: नितेश बारस्कर
पिता का नाम: राजू उर्फ रज्जू
उम्र : 22 वर्ष
निवास : कुम्हीढाना बक्का चिखली, थाना चिचोली, हाल निवास: सतपाल आश्रम के पास, सदर, बैतूल
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक फते बहादुर सिंह, आरक्षक शिवकुमार (369), सोनू सूर्यवंशी (355), और उज्जवल दुबे (650) की सराहनीय भूमिका रही।