scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मोटर साइकिल दुर्घटना में घायल युवक को डायल-100 एफआरवी ने समय पर पहुंचाया अस्पताल

Scn News India

नीता वराठे 

बैतूल जिले के थाना बैतूल अंतर्गत पाढर बुजुर्ग गांव के पास एक मोटर साइकिल के अनियंत्रित होकर ट्रॉली में टकराने से एक युवक घायल हो गया। घटना की सूचना 28 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही बैतूल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल सहायता के लिए भेजा गया।

डायल-112/100 स्टाफ में आरक्षक विष्णु चौहान और पायलेट देवेंद्र पाटनकर घटना स्थल पर पहुंचे और पाया कि 25 वर्षीय सुनील कुमार, पिता रमेश प्रसाद, निवासी मुलताई, मोटर साइकिल के अनियंत्रित होकर ट्रॉली में टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। डायल-100 एफआरवी के माध्यम से घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे समय पर उपचार मिल सका।

डायल-100 के जवानों की तत्परता और त्वरित कार्यवाही से घायल युवक को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी।

 

GTM Kit Event Inspector: