scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Bhopal

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन – सूची संलग्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदेश की नगर पालिकाओं / नगर परिषदों में कार्यरत प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईमकीपर की दिनांक 01.04.2024 की स्थिति दर्शाने वाली अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया है।  जिसमे  दावे  एवं  आपत्तियां आमंत्रित की गई थी।

उक्त वरिष्ठता सूची के संबंध में संभागीय संयुक्त संचालकों एवं नगरीय निकायों से प्राप्त दावे / आपत्तियों का निराकरण कर दिनांक 01.04.2024 की स्थिति दर्शाने वाली अंतिम वरिष्ठता सूची संलग्न की है।  उक्त वरिष्ठता सूची को संभाग के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका परिषद / नगर परिषद के प्रारूपकार / सहायक प्रारूपकार / ट्रेसर / टाईमकीपर हेतु प्रमुखता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।