scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दीपोत्सव पर बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने और पथ विक्रेताओं के व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार : श्रीमती आशा प्रजापति

Scn News India

asha

नीता वराठे 

दीपोत्सव पर बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने और पथ विक्रेताओं के व्यापार को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार : श्रीमती आशा प्रजापति

बैतूल 30 अक्टूबर,2024/बैतूल की देशबंधु वार्ड निवासी श्रीमती आशा प्रजापति कहती है कि इस बार दीपोत्सव का पर्व मेरे और मेरे जैसे सभी पथ विक्रेताओं के लिए दोगुना आनंद और उत्साह लेकर आया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देने की जो मुहिम चलाई हैं, उससे मेरी दुकान पर मिट्टी के दीपक, माता लक्ष्मी की प्रतिमा, साज सज्जा एवं पूजन की सामग्री की जमकर बिक्री हो रही हैं। ग्राहक बिना मोल -भाव किए हमसे खुशी खुशी सामान खरीद रहे हैं। खुशी की बात यहां भी है इस बार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार हमसे बाजार शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं। नगर पालिका के किसी भी कर्मचारी द्वारा विगत 15 दिनों से कोई भी बाजार शुल्क हमसे नहीं लिया गया हैं। बाजार शुल्क से मुक्ति दिलाने और पथ विक्रेताओं के व्यापार व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के लिए मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं जिला प्रशासन के प्रति बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं।

 

GTM Kit Event Inspector: