scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

लोंहारी कुंबी समाज सेवा संगठन माताश्री आश्रम पहुंच बुजुर्गों के साथ मनाई दिवाली

Scn News India

नीता वराठे 

बुजुर्ग जो घर से दूर ,अपने परिवार की याद में ओर कोई त्यौहार पर ही सही पर उनसे मिलने आएगा इस उम्मीद में अपना बचा जीवन गुजार रहे है ।उनकी दिवाली को रौशन ओर तरसती आंखों में चमक जगाने ,सेवा संगठन कार्यकारिणी आज मातोश्री आश्रम पहुंची । बुजुर्गों का हाल चाल जाना ,दिवाली के पावन अवसर पर फल एवं मिठाई का वितरण कर पटाखे जलाकर दिवाली को स्पेशल बनाया ।

गौरतलब है कि क्षत्रिय लोंहारी कुंबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष मुन्ना मानकर ने विगत कुछ ही महीने पहले अध्यक्ष की बागडोर संभाली और कार्यकारिणी का गठन किया है ।उन्होंने अपने कार्य की शैली से संगठन में जान फूंकने का काम किया है ।लगातार अपने समाज सेवा के काम को अनेक मंचों से गति दे रहे है ।फिर चाहे नेकी की राह के अंतर्गत गांव में जाकर कपड़े या जरूरत की चीजें वितरित करने का काम हो या परम्परा को तोड़ते हुए बर्थडे के अवसर पर केक कटिंग न करके वृक्षारोपण की पहल शुरू करने का हो इसमें उनकी पूरी कार्यकारिणी कंधे से कंधा मिलाकर गति प्रदान कर रही है ।

इसी तारतम्य में आज माताश्री आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दिवाली मनाने का ओर इन बुझती हुई लौ के चेहरे पर मुस्कान लाने का पुनीत कार्य किया गया । इस अवसर पर लोंहारी कुंबी समाज सेवा संगठन के अध्यक्ष यशवंत मुन्ना मानकर के साथ कृष्णा वागद्रे,राम देशमुख, राजेंद्र वाघमारे, कैलाश वराठे आदि सेवा संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: