scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मॉम्स टू मोम प्ले स्कूल में मनाया दीपोत्सव

Scn News India

नीता वराठे 

शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम मॉम्स टू मोम प्ले स्कूल लगातार करते आ रहा है
।इसी तारतम्य में दीपोत्सव का त्यौहार मनाकर बच्चों को सामाजिक समरसता से जोड़ना त्योहारों के महत्व को बताना धर्म जाति से ऊपर उठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।


स्कूल की डायरेक्टर अ रशीद रिजवी में बताया कि समय समय पर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागी बनकर बच्चो के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है ।साथ ही त्योहारों के महत्व को भी बच्चे समझते हैं और जीवन में उतरते है । शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम अब स्कूल का है ।जो हम बखूबी निभा रहे है इस अवसर पर केक कटिंग की गई एवं स्टॉप को दिवाली गिफ्ट प्रदान किए गए ।इस अवसर पर स्कूल दीपाली खातरकर ,मोनू रिजवी एवं पूरा स्कूल स्टॉप मौजूद रहा ।

 

 

GTM Kit Event Inspector: